Free coaching scheme SC, OBC 2020 के लिए आवेदन :free training for sc/obc 2020

 Free coaching scheme : दोस्तों सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा एक जारी की गई है नई योजना है। Free coaching scheme के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जान जाति तथा पिछड़े वर्ग की जातियों के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग प्रधान कराई जाएगी, जिसके तहत इन वर्गों को काफी ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु मदद मिलेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री कोचिंग स्कीम के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसके तहत हम आपको योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे उसी के साथ साथ किस प्रकार कि आपको सुविधाएं प्राप्त होंगे और दस्तावेज तथा पात्रता मानदंड के बारे में भी जानकारी को प्रदान करेंगे।

Sc Obc Free coaching scheme 2020

Sc Obc Free coaching scheme 2020

दोस्तों एससी ओबीसी फ्री कोचिंग स्कीम 2021 के तहत सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय सभी जाति जैसे कि अनुसूचित अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लोगों को आमंत्रित कर रही है ताकि वह कोचिंग प्रदान कर सकें। स्थानीय छात्रों को इस निशुल्क कोचिंग योजना के तहत लगभग ₹3000 तथा अन्य शहरों से संबंधित छात्रों के लिए ₹6000 की आर्थिक सहायता के रूप की जाएगी।

उसी के साथ साथ ₹2000 भत्ते के रूप में भी प्रदान किए जाएंगे ताकि छात्र पाठ्यक्रम के अंत तक शहर में रह सके। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए योजना काफी ज्यादा मददगार साबित होगी, जो लोग शिक्षा को प्राप्त करना चाहते हैं मगर आर्थिक मतभेदों के कारण वह पूरा नहीं कर सकते।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

Details Of SC OBC Free Coaching Scheme

NameSC OBC Free Coaching Scheme
Launched byMinistry Of Social Justice And Empowerment
BeneficiariesSC, OBC students
Start Date Of RegistrationAvailable Now
Last Date Of Registration30th Sep 2020
BenefitProviding free coaching with a stipend
Official sitehttp://socialjustice.nic.in/SchemeList/Send/96?mid=32549

Free coaching scheme का उद्देश्य

देश के रहने वाले जो भी इच्छुक लाभार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं तब उन्हें इस योजना के तहत आवेदन अवश्य करना चाहिए क्योंकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाई गई है और योजना का मुख्य उद्देश्य एससी और ओबीसी श्रेणी में आने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके और पढ़ाई करने हेतु प्रेरित कर सके।

जो भी छात्र किसी कारणवश के तहत अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में सक्षम नहीं है और कोचिंग की फीस भी प्रदान नहीं कर सकते। तथा शिक्षण शुल्क देने में भी उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए भारत सरकार ने उन सभी छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। इससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिलेगी जो अपने अध्ययन में बहुत ही महत्वकांक्षी है।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 : हेल्पलाइन, new update, राहत पैकेज

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर 2020